Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

ट्रेनों में खचाखच भीड़, छठ पूजा को लेकर यात्रियों को हो रही परेशानी

ByKumar Aditya

नवम्बर 18, 2023
1200 675 20011423 thumbnail 16x9 train

छठ को लेकर ट्रेनों में नहीं है जगह, यात्री हो रहे परेशान

भागलपुर | छठ पर्व को लेकर स्पेशलट्रेनों से भी लोगों को राहत नहीं मिली है। अप्रत्याशित भीड़ से नियमित ट्रेनोंमें भी शनिवार और रविवार कोयात्रियों के लिए एक भी सीट नहीं है।तत्काल टिकट भी पलक झपकते हीभर जा रही हैं। रेलवे भी तत्कालटिकट की दलाली के लिए काउंटर परविशेष नजर रखे हुए है। दिल्ली सेबिहार आने वाली विक्रमशिला,फरक्का, मालदा टाउन एक्सप्रेस मेंटिकट कन्फर्म के चांस 0 से 10प्रतिशत है। ट्रेन नंबर 12368विक्रमशिला एक्सप्रेस में शनिवार वरविवार को सीट नहीं है। 13430मालदा एक्सप्रेस में टिकट मिलने केचांस दस प्रतिशत है। फरक्का सहितब्रह्मपुत्र में वेटिंग 200 से ऊपर चलरही है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *