Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

ट्रेनों में भारी भीड़ के बीच कल भागलपुर के रास्ते दिल्ली के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन

ByKumar Aditya

दिसम्बर 9, 2023 #indian railways, #special train
special train

स्पेशल ट्रेनें विशेष अवसरों या ऊपरी माध्यम जनसंख्या को ध्यान में रखते हुए चलाई जाती हैं, जैसे कि छुट्टियों, महत्वपूर्ण कार्यक्रमों, या आपातकालीन स्थितियों में। इन ट्रेनों की सेवाएं आम ट्रेनों से थोड़ा महंगी हो सकती हैं लेकिन वे आमतौर पर तेजी से यात्रा कराने में मदद करती हैं।

त्योहार खत्म होने के बाद भी लंबी दूरी की ट्रेनों में अप्रत्याशित भीड़ हो रही है। इसे कम करने के लिए रविवार को स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। यह ट्रेन मालदा टाउन से खुलकर भागलपुर होते हुए दिल्ली तक एक ही दिशा में जाएगी। ट्रेन 03413 मालदा टाउन- दिल्ली वन वे स्पेशल मालदा टाउन से 5.20 बजे शाम को खुलेगी। यह ट्रेन दूसरे दिन 11 दिसंबर 2023 को 10.25 बजे रात को दिल्ली पहुंचेगी।

यह ट्रेन ईस्टर्न रेलवे के क्षेत्राधिकार में पड़ने वाले न्यू फरक्का, बड़हरवा, साहिबगंज, पीरपैंती, कहलगांव, भागलपुर, सुल्तानगंज, जमालपुर और अभयपुर स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में सामान्य द्वितीय श्रेणी, स्लीपर और एसी कोच की सुविधा हेागी। इस ट्रेन में सीटों की बुकिंग पीआरएस और इंटरनेट के माध्यम से उपलब्ध होगी। इस ट्रेन के लिए सामान्य किराए के अलावा विशेष शुल्क लिया जाएगा। इसमें तत्काल कोटा नहीं होगा। अधिसूचना शुक्रवार को जारी कर दी गयी है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *