राजेंद्रनगर बांका डाउन इंटरसिटी ट्रेन में माता-पिता के साथ सफर कर रही एक लड़की के साथ एक शरारती युवक के छेड़छाड़ करने की कोशिश की।
मामले में सुल्तानगंज निवासी सामाजिक कार्यकर्ता अशोक गौतम ने बताया कि जिस बोगी में लड़की से छेड़छाड़ का मामला सामने आया था,उस बोगी में मैं भी सफर कर रहा था। मंगलवार की प्रात: जमालपुर से ट्रेन के खुलने पर इस घटना से उसके माता-पिता भयभीत दिखे। बरियारपुर में सूचना पर कांस्टेबल ने आरोपी युवक को अपने कब्जे में ले सुल्तानगंज आरपीएफ व जीआरपी इसकी पुष्टि नहीं की है।