ट्रेन में युवती से छेड़छाड़ का प्रयास

Screenshot 20231218 130700 Chrome

राजेंद्रनगर बांका डाउन इंटरसिटी ट्रेन में माता-पिता के साथ सफर कर रही एक लड़की के साथ एक शरारती युवक के छेड़छाड़ करने की कोशिश की।

मामले में सुल्तानगंज निवासी सामाजिक कार्यकर्ता अशोक गौतम ने बताया कि जिस बोगी में लड़की से छेड़छाड़ का मामला सामने आया था,उस बोगी में मैं भी सफर कर रहा था। मंगलवार की प्रात: जमालपुर से ट्रेन के खुलने पर इस घटना से उसके माता-पिता भयभीत दिखे। बरियारपुर में सूचना पर कांस्टेबल ने आरोपी युवक को अपने कब्जे में ले सुल्तानगंज आरपीएफ व जीआरपी इसकी पुष्टि नहीं की है।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.