रेलवे में “ट्रैफिक व पावर ब्लॉक” का तात्पर्य यातायात नियंत्रण और बिजली सप्लाई के संबंध में हो सकता है। ट्रैनों के सुरक्षित संचालन और बिजली सप्लाई की आवश्यकता के लिए विभिन्न स्थानों पर ट्रैफिक व पावर ब्लॉक्स लगाए जा सकते हैं। ये ब्लॉक्स निर्दिष्ट समय के लिए रेलवे लाइनों को बंद कर सकते हैं ताकि सुरक्षित और नियमित सेवाएं प्रदान की जा सकें।
हावड़ा डिवीजन के चतरा और मुरारई के बीच तीसरी लाइन का कार्य होना है। इसे लेकर रामपुरहाट-साहिबगंज सेक्शन पर 10 से 21 दिसंबर तक ट्रैफिक ब्लॉक रहेगा। इसे लेकर कई ट्रेनों को रद्द किया गया है, जबकि कई का रूट डाइवर्ट और कंट्रोल किया गया है।
शनिवार को भागलपुर होकर जाने वाली 13031 हावड़ा-जयनगर एक्सप्रेस और 13023 हावड़ा-गया एक्सप्रेस रद्द रहेगी। जबकि 05408 जमालपुर-रामपुरहाट एक्सप्रेस स्पेशल शनिवार को साहिबगंज तक ही जाएगी।