भागलपुर : राज्य में शीतलहर को देखते हुए 31 जनवरी तक जिले के सभी सरकारी विद्यालयों में कक्षा एक से आठ तक शिक्षण कार्य सुबह 10 से दिन के 3.30 बजे तक होगा। वहीं कक्षा 9 से 12 के लिए शिक्षण अवधि सुबह 9.30 से शाम के 4 बजे तक निर्धारित की गई है।
इस संबंध में भागलपुर के डीएम सुब्रत कुमार सेन ने रविवार को आदेश निर्गत किया है। इसमें कहा गया है कि प्रमंडलीय आयुक्त के निर्देश पर यह बदलाव किया गया है। कक्षा 3 से 8 तक छात्र-छात्राओं के लिए संचालित विशेष कक्षा भी अनिवार्य रूप से इसी अवधि में संपन्न कराया जाएगा। हालांकि शिक्षकों को सुबह 9 से शाम 5 बजे तक विद्यालय में उपस्थित रहने का निर्देश भी दिया गया है।