ठंड से बचने के लिए अलाव जला कर सोए, दम घूटने से चार की मौत
हजारीबाग में बुधवार की रात एक हादसे एक ही कमरे में सो रहे चार युवकों की दम घुटने से मौत हो गई। उसी कमरे में सो रहे तीन अन्य युवकों की हालत गंभीर है। घायलों को हजारीबाग के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है। बताया जाता है कि ठंड से बचने के लिए सभी कोयले की अंगीठी जलाकर सो रहे थे। मरने वाले युवक बक्सर के हैं जबकि गंभीर स्थिति में बीमार हुए तीन युवकों में दो बक्सर और एक बेगूसराय का है। तीनों खबर लिखे जाने तक बेसुध थे।
नेटवर्किंग कंपनी में करते थे काम जानकारी के अनुसार एक नेटवर्किंग कंपनी में काम करने वाले नौ युवक कटकमदाग थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 33 के सिरसी के कुसुम टोला में राहुल राम के आवास में किराया लेकर साथ रह रहे थे। घटना की रात सात लड़के एक ही कमरे में जमीन पर सो रहे थे। सभी ने ठंड ज्यादा होने के कारण कोयले की अंगीठी जला रखी थी। सर्द हवा से बचने के लिए सभी ने रोशनदान को भी बंद कर दिया था। इसी बीच, धीरे-धीरे धुंआ पूरे कैमरे में फैल गया।
घर में धुआं फैलने से हुई घटना धुआं भरने के कारण चार लड़कों ने दम घुटने से मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं अन्य तीन बेसुध हो गए।
इनकी गई जान
- राकेश कुमार (20) पिता रामश्रय सिंह, गोलपुर सिकरौल जिला बक्सर
- अखिलेश सिंह (21) पिता मदन सिंह, बाराडीह थाना सिकरौल, बक्सर
- प्रिंस कुमार (20) पिता सत्येंद्र सिंह बसवा कला जिगना, जिला बक्सर
- अरमान अली (20) पिता अमजद अली बसवां कला जिला बक्सर
ये हैं घायल
- रोहित साव (24) बेगूसराय
- सलमान खान (19) बक्सर
- राकेश (22) बक्सर
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.