Bihar

ठंड से बचने के लिए अलाव जला कर सोए, दम घूटने से चार की मौत

Google news

हजारीबाग में बुधवार की रात एक हादसे एक ही कमरे में सो रहे चार युवकों की दम घुटने से मौत हो गई। उसी कमरे में सो रहे तीन अन्य युवकों की हालत गंभीर है। घायलों को हजारीबाग के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है। बताया जाता है कि ठंड से बचने के लिए सभी कोयले की अंगीठी जलाकर सो रहे थे। मरने वाले युवक बक्सर के हैं जबकि गंभीर स्थिति में बीमार हुए तीन युवकों में दो बक्सर और एक बेगूसराय का है। तीनों खबर लिखे जाने तक बेसुध थे।

Screenshot 20231222 083820 Chrome jpg

नेटवर्किंग कंपनी में करते थे काम जानकारी के अनुसार एक नेटवर्किंग कंपनी में काम करने वाले नौ युवक कटकमदाग थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 33 के सिरसी के कुसुम टोला में राहुल राम के आवास में किराया लेकर साथ रह रहे थे। घटना की रात सात लड़के एक ही कमरे में जमीन पर सो रहे थे। सभी ने ठंड ज्यादा होने के कारण कोयले की अंगीठी जला रखी थी। सर्द हवा से बचने के लिए सभी ने रोशनदान को भी बंद कर दिया था। इसी बीच, धीरे-धीरे धुंआ पूरे कैमरे में फैल गया।

 

घर में धुआं फैलने से हुई घटना धुआं भरने के कारण चार लड़कों ने दम घुटने से मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं अन्य तीन बेसुध हो गए।

 

इनकी गई जान

 

  1. राकेश कुमार (20) पिता रामश्रय सिंह, गोलपुर सिकरौल जिला बक्सर

 

  1. अखिलेश सिंह (21) पिता मदन सिंह, बाराडीह थाना सिकरौल, बक्सर

 

  1. प्रिंस कुमार (20) पिता सत्येंद्र सिंह बसवा कला जिगना, जिला बक्सर

 

  1. अरमान अली (20) पिता अमजद अली बसवां कला जिला बक्सर

 

ये हैं घायल

 

  1. रोहित साव (24) बेगूसराय

 

  1. सलमान खान (19) बक्सर

 

  1. राकेश (22) बक्सर

Kumar Aditya

Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.

भागलपुर में खुला पटना का फैमस चिका लिट्टी स्पैम कॉल : दूरसंचार कंपनियों ने 50 संस्थाओं को बैन किया, 2.75 लाख कनेक्शन काटे भागलपुर : युवक का अवैध हथियार लहराते फोटो वायरल भागलपुर में पार्षद नंदिकेश ने तुड़वाया वर्षों से बंद पड़े शौचालय का ताला ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से स्कूल परिसर में किया पौधारोपण