भागलपुर। ठनका की चपेट में आने से चार लोगों की मौत हो गई गयी। रविवार को मुंगेर जिले के धरहरा प्रखंड में जहां ठनका से दो युवकों की मौत हो गयी वहीं जमुई में गुरुवार को ठनका की चपेट में आने से घायल महिला की इलाज के दौरान पटना में मौत हो गयी।
मुंगेर के धरहरा प्रखंड के नक्सल प्रभावित बंगलवा गांव मे प्रमोद यादव का पुत्र रौशन एवं रंजीत यादव का पुत्र सखीचंद ठनका की चपेट में आ गया। इसी दौरान अचानक वज्रपात हुआ और दो लोगों की मौत हो गयी। वहीं सारण के परसा प्रखंड के नारायणपुर चंवर में मवेशी चराने गए किशोर की मौत ठनका से हो गई।