Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

ठनका गिरने से 6 की मौत

ByKumar Aditya

जुलाई 10, 2024
Lightening scaled

भोजपुर में मंगलवार को आरा व रोहतास में ठनका गिरने से छात्रा व भेड़ पालक समेत छह लोगों की मौत हो गई।खेत में रोपनी के दौरान ठनका गिरने से तीयर थाना क्षेत्र की उत्तरदाहा पंचायत के शिवगंज टोला निवासी विश्वनाथ यादव की 19 वर्षीया पुत्री पूजा कुमारी मौत हो गई।

वहीं विक्रमपुर गांव में शाहपुर के बनकट निवासी राज कुमार पाल की मौत हो गया। वहीं मगौली गांव निवासी जगदीश यादव की पत्नी देवांती देवी की मौत हो गई। वहीं चंदा गांव में युवक की मौत हो गई। वहीं रोहतास के चेनारी व करगहर में ठनका गिरने से एक पशुपालक और एक किसान की मौत हो गयी।