Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

ठाणे के भिवंडी में बड़ा हादसा, बिल्डिंग का एक हिस्सा गिरने से 2 की मौत, 5 घायल

ByKumar Aditya

सितम्बर 3, 2023
GridArt 20230903 112730337 scaled

महाराष्ट्र के ठाणे स्थित भिवंडी में बीती रात एक बड़ा हादसा हो गया है। यहां एक बिल्डिंग का हिस्सा गिरने से 2 लोगों की मौत हो गई है और 5 लोग घायल हैं। मामला शनिवार देर रात 1 बजे का है, जब भिवंडी के धोबी झील के पास दो मंजिला इमारत का एक हिस्सा गिर गया। हादसा भिवंडी की दरगाह रोड पर हुआ।

इमारत के मलबे में एक ही परिवार के 7 लोग फंस गए, जिन्हें भिवंडी फायर ब्रिगेड और ठाणे महानगरपालिका के कर्मचारियों ने रेस्क्यू किया। इसमें से 2 लोगों की मौत हो गई और एक बच्चे समेत 5 लोग घायल हैं। सभी घायलों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मौके पर चीख-पुकार मची

हादसे की खबर सुनते ही मौके पर भारी भीड़ जुट गई थी। जैसे ही लोगों को पता लगा कि मलबे में पूरा परिवार फंसा हुआ है तो मौके पर चीख-पुकार मच गई। आनन फानन में पुलिस और फायर बिग्रेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये बिल्डिंग काफी पुरानी थी। हालांकि प्रशासन की तरफ से इसे खाली कराने का आदेश दिया गया या नहीं, इस बारे में कोई जानकारी हासिल नहीं हो पाई है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *