बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से डीएलएड में नामांकन के लिए संस्थावार कटऑफ लिस्ट के साथ पहली मेधा सूची बुधवार को जारी कर दी गई है।विद्यार्थी समिति की वेबसाइट पर परिणाम देख सकते हैं। गुरुवार से नामांकन शुरू होगा। 23 जुलाई तक नामांकन ले सकते हैं। कॉलेज से संतुष्ट नहीं होने वाले विद्यार्थी 23 जुलाई तक स्लाइड अप के लिए ऑनलाइन आवदेन कर सकते हैं। प्रशिक्षण संस्थानों को ओर से पोर्टल पर लॉग इन कर अंतिम रूप से 24 जुलाई तक सीट अद्यतन होगा।
जिसका चयन प्रथम चयन सूची में कहीं भी नहीं हुआ है वह 25 और 26 जुलाई तक नया विकल्प भरने या पूर्व के विकल्प में परिवर्तन कर सकते हैं। नामांकन के दौरान कोई परेशानी होने पर हेल्पलाइन नंबर का सहारा ले सकते हैं। विद्यार्थी 9546114508 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। कुल पांच लाख 68 हजार 972 अभ्यर्थी थे। इनमें चार लाख 29 हजार159 अभ्यर्थी सफल हुए हैं।