Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

डीएसपी के आदेश पर इंस्पेक्टर ने पकड़ा हथियारनुमा सामान, जांच में निकला खिलौना

ByKumar Aditya

अगस्त 7, 2024
Police call jpeg

भागलपुर : नाथनगर में एक पंचायत के मुखिया के नाबालिग पुत्र का हथियारनुमा खिलौना के साथ सोशल मीडिया पर फोटो वायरल हुआ था। डीएसपी 2 राकेश कुमार के आदेश पर इंस्पेक्टर राजीव रंजन सिंह ने मुखिया को हथियारनुमा खिलौना लेकर नाथनगर थाने बुलाया। जांच के बाद खिलौना होने की पुष्टि की।