डीजल-पेट्रोल के ताजा भाव, 20 जनवरी को जानें अपने शहरों के दाम

IMG 8490 jpeg

आज शनिवार 20 जनवरी के लिए पेट्रोल और डीजल की कीमतों को जारी कर दिया गया है।20 जनवरी 2024 को भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है और कीमतें आज भी स्थिर हैं।

इस समय मौजूदा अंतराष्ट्रीय बाजार में ब्रेंट क्रूड (Crude Oil Price) का भाव नीचे गिरा है. यह करीब 78.56 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया है. कच्चे तेल के दाम अभी 80 डॉलर प्रति बैरल से नीचे है. मगर डीजल-पेट्रोल की कीमतों में किसी तरह का बदलाव नहीं देखने को मिला है. तमाम तेल कंपनियों की ओर से 20 जनवरी के लिए पेट्रोल और डीजल के दाम जारी कर दिए गए हैं. इन कीमतों में किसी तरह का बदलाव नहीं है. आइए जानते हैं देश के महानगरों में पेट्रोल-डीजल का क्या है भाव. जानिए 20 जनवरी  2024 को पेट्रोल-डीजल के रेट क्या हैं।

शहर    पेट्रोल   डीजल

दिल्ली    96.72     89.62
बेंगलुरु   101.94    87.89
लखनऊ  96.57     89.76
नोएडा     96.79     89.96
गुरुग्राम    97.18    90.05
चंडीगढ़    96.20     84.26
पटना      107.24    94.04

हाल ही में केंद्र की ओर से संकेत मिले हैं कि अगर क्रूड का भाव 80 डॉलर के नीचे तक बना रहता है तो जल्द पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव किया जा सकता है. ऐसी उम्मीद लगाई जा रही है कि आने वाले सप्ताह में डीजल-पेट्रोल की कीमतों में गिरावट देखने को मिल सकती है या ऐसा हो सकता है कि अगले माह बजट के     बाद सरकार की ओर से डीजल-पेट्रोल की कीमतों में 5-10 रुपये प्रति लीटर तक कटौती हो सकती है. ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि लोकसभा चुनाव से पहले सरकार ऐसा कदम उठा सकती है. इसके तहत कीमतें कम हो सकती हैं।

आपको बता दें कि देश की ऑयल मार्केटिंग कंपनियां पेट्रोल और डीजल के रेट को जारी करती हैं. हालांकि 22 मई 2022 से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में खास बदलाव नहीं देखा गया है. आप चाहें तो हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन, इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया जैसी कंपनी की वेबसाइट पर जाकर पेट्रोल और डीजल की कीमतों को घर बैठे जान सकते हैं।

आज आप बड़ी आसानी से अपने शहर के पेट्रोल और डीजल की कीमतों को जान सकते हैं. इसके लिए ऑयल मार्केटिंग कंपनियों की वेबसाइट पर जाना होगा या फिर एक SMS भेजना होगा. अगर आप इंडियन ऑयल के उपभोक्ता हैं तो RSP के साथ शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर से रेट पता कर सकते हैं. BPCL के उपभोक्ता हैं तो RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर SMS भेजना होगा।