Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

डीजे बजा कर तलवार से केक काटकर मनाया जन्मदिन,पुलिस ने बर्थडे बॉय को किया गिरफ्तार

ByKumar Aditya

नवम्बर 29, 2023
20231129 175151

ईदगाह परिसर में हुड़दंग के साथ डीजे बजा कर तलवार से केक काटकर मनाया जन्मदिन, वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल

पुलिस ने बर्थडे बॉय को किया गिरफ्तार, वायरल वीडियो में जदयू नेता शोभानंद मुकेश भी आए नजर

भागलपुर के कहलगांव थाना क्षेत्र के पूरब टोला स्थित ईदगाह में असामाजिक तत्वों ने माहौल बिगाड़ने की कोशिश की। दरअसल ईदगाह का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हुआ जहाँ कुछ असामाजिक तत्व ईदगाह परिसर में रात में डीजे बजाकर जन्मदिन मना रहे हैं। कहलगांव के अभिनन्दन यादव का जन्मदिन मनाया जा रहा था ,इतना ही नहीं डीजे पर हुड़दंग के बाद केक को तलवार से काटा गया। इस वायरस वीडियो में जदयू नेता शुभानन्द मुकेश भी नजर आ रहे हैं। कार्यक्रम में वह भी मौजूद थे उन्होंने भी अभिनन्दन यादब के साथ केक काटा है। तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो पुलिस के हाथ लगा ,इस दौरान ईदगाह कमिटी के सचिव मोहम्मद इजराइल ने पुलिस को आवेदन दिया। आवेदन में लिखा है कि असामाजिक तत्वों ने मुस्लिम समुदाय के आस्था को ठेस पहुंचाने की कोशिश की है साथ ही उन्होंने आवेदन में साफ तौर पर लिखा है कि असामाजिक तत्वों ने मस्जिद का ताला तोड़कर अंदर घुसकर शराब का सेवन किया फिर हुड़दंग मचाया कहलगांव डीएसपी ने जब इस सोशल मीडिया पर तेजी से हो रहे वायरल वीडियो की पुष्टि की तो मामला सही पाया और त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने समय रहते माहौल को शांत कर लिया। ईदगाह में पुलिस बलों की तैनाती कर दी गयी वहीं बर्थडे बॉय अभिनंदन यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *