डेढ़ माह में बन जाएगा बापू टावर : मुख्यमंत्री नीतीश
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि पटना के गर्दनीबाग में बन रहा बापू टावर एक-डेढ़ माह में तैयार हो जाएगा। इसके बाद हम इसकी शुरुआत करा देंगे। यह बहुत अच्छा बन रहा है। हम पहले से ही सुझाव देते रहे हैं। मुख्यमंत्री ने रविवार को निर्माणाधीन बापू टावर का निरीक्षण किया और जल्द-से-जल्द इसे पूर्ण करने का निर्देश भवन निर्माण विभाग के सचिव को दिया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इसका निर्माण पूरा होने से बापू की जीवनी, उनके विचारों और उनके आदर्शों को नयी पीढ़ी जान सकेगी। बापू के जीवन से जुड़ी ऐतिहासिक घटनाएं, गांधी के विचार, स्वतंत्रता संग्राम में उनकी भूमिका, बिहार से लगाव, बापू के आदर्शों को बेहतर ढंग से रेखांकित करें। जो भी चीज प्रदर्शित की जा रही है, उसके बारे में हिन्दी और अंग्रेजी में ठीक से ढंग से लिखें, ताकि आमजन यहां आकर उसे देख और समझ सकें।
उन्होंने यह भी कहा कि यह परिसर ग्रीन एरिया रहे, परिसर बेहतर और व्यवस्थित दिखे। जब बापू टावर बनकर तैयार हो जाएगा तो बहुत अच्छा दृश्य दिखेगा और लोग यहां आकर बापू के बारे में जानकारियां प्राप्त कर सकेंगे।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.