Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

डेढ़ माह में बन जाएगा बापू टावर : मुख्यमंत्री नीतीश

ByKumar Aditya

जून 24, 2024 #Bapu Tower in patna
20240624 080905 jpg

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि पटना के गर्दनीबाग में बन रहा बापू टावर एक-डेढ़ माह में तैयार हो जाएगा। इसके बाद हम इसकी शुरुआत करा देंगे। यह बहुत अच्छा बन रहा है। हम पहले से ही सुझाव देते रहे हैं। मुख्यमंत्री ने रविवार को निर्माणाधीन बापू टावर का निरीक्षण किया और जल्द-से-जल्द इसे पूर्ण करने का निर्देश भवन निर्माण विभाग के सचिव को दिया है।

b0865327 3150616 P 8 mr jpg

मुख्यमंत्री ने कहा कि इसका निर्माण पूरा होने से बापू की जीवनी, उनके विचारों और उनके आदर्शों को नयी पीढ़ी जान सकेगी। बापू के जीवन से जुड़ी ऐतिहासिक घटनाएं, गांधी के विचार, स्वतंत्रता संग्राम में उनकी भूमिका, बिहार से लगाव, बापू के आदर्शों को बेहतर ढंग से रेखांकित करें। जो भी चीज प्रदर्शित की जा रही है, उसके बारे में हिन्दी और अंग्रेजी में ठीक से ढंग से लिखें, ताकि आमजन यहां आकर उसे देख और समझ सकें।

उन्होंने यह भी कहा कि यह परिसर ग्रीन एरिया रहे, परिसर बेहतर और व्यवस्थित दिखे। जब बापू टावर बनकर तैयार हो जाएगा तो बहुत अच्छा दृश्य दिखेगा और लोग यहां आकर बापू के बारे में जानकारियां प्राप्त कर सकेंगे।