Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

डोनाल्ड ट्रंप बोले – मौत तय थी, ईश्वर की कृपा से बचा

GridArt 20240714 131610715 jpg

मिलवाउकी। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को कहा कि जानलेवा हमले में मेरी मौत तय थी, लेकिन भाग्य या ईश्वर की कृपा से मैं बच गया हूं। हमले के बाद अपने पहले साक्षात्कार में ट्रंप ने इसे ‘विचित्र अनुभव’ बताया। ट्रंप ने एक अखबार से कहा, किस्मत की बात यह थी कि मैंने सही समय पर अपना सिर घुमा दिया था। जो गोली मेरे कान को छूकर निकली, उससे मेरी मौत हो सकती थी।

 

सम्मेलन में पूर्व राष्ट्रपति पहुंचे हर चार वर्ष में आयोजित होने वाला ‘रिपब्लिकन नेशनल कन्वेंशन’ सोमवार को शुरू हो गया। ट्रंप रविवार शाम स्थानीय समयानुसार करीब छह बजे मिलवाउकी पहुंचे।