ड्राइविंग करते समय फोन पर बात न करें : ट्रैफिक एसपी पूरन कुमार झा

20240117 090252

पटना : सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत यातायात पुलिस की ओर से मंगलवार को जेडी वीमेंस कॉलेज में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मौके पर ट्रैफिक एसपी पूरन कुमार झा ने कहा कि यातायात नियम नहीं मानने से सड़क दुर्घटनाएं होती हैं। पिछले वर्ष बिहार में नौ हजार दुर्घटनाएं हुई।

उन्होंने कॉलेज की छात्राओं से यातायात नियमों का खुद पालन करने और लोगों से कराने की अपील की। ट्रैफिक एसपी ने छात्राओं के सामने आईसीसीसी सेंटर का दौरा करने का प्रस्ताव भी रखा। ताकि पता चल सके कि सड़कों पर लगाए गए कैमरों से कैसे चालान काटे जाते हैं।

झा ने बताया कि सबसे ज्यादा हादसे गलत दिशा में वाहन चलाने की वजह से होती है। वाहन चलाते समय फोन से बात नहीं करें। यदि जरूरी काल हो तो वाहन रोकर बात की जा सकती है। छात्राओं से दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति को हरसंभव मदद अथवा अस्पताल पहुंचाने की अपील की। वरीय अधिकारी ने बताया कि मदद करने वालों को पुलिस परेशान नहीं करेगी और ना ही उनका नाम सार्वजनिक किया जाएगा।

उधर पुलिस उपाधीक्षक यातायात द्वितीय के नेतृत्व में आयकर चौराहे पर भी जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कम्युनिटी ट्रैफिक पुलिस (एनसीसी उड़ान) और नेहरू युवा केन्द्र के बैनर तले नुक्कड़ नाटक व अन्य कार्यक्रम आयोजन किए जा रहे हैं।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.