पटना : उत्तर प्रदेश के हाथरस में सत्संग के दौरान मची भगदड़ में करीब 121 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि कई लोग घायल बताये जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि नारायण साकार हरि की सभा में सत्संग का आयोजन किया गया था। करीब एक लाख से अधिक लोग इस कार्यक्रम में मौजूद थे। कहा जा रहा है कि बाबा यहां साप्ताहिक सभाएं आयोजित करते हैं, जिसमें काफी भीड़ उमड़ती है। सत्संग बीच में ही छोड़कर बाबा चले गए। उसी के बाद यहां भगदड़ मच गई जिसमें कई बेगुनाहों की जान चली गई। घटना के बाद से ही बाबा नारायण साकार हरि गायब बताये जा रहे हैं। बता दें कि पुलिस की कई टीम उन्हें ढूढ़ रही है।
इस घटना को लेकर देश सहित बिहार के लोग काफी दुखी और मर्माहित हैं। आज इस घटना को लेकर राजधानी पटना के कारगिल चौक पर भाजपा युवा प्रकोष्ठ की तरफ से विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है।भाजपा युवा प्रकोष्ठ प्रदेश प्रवक्ता कृष्णा कुमार कल्लू के नेतृत्व में कई युवा भाजपा कार्यकर्ता पटना के कागरिल चौक पर विरोध प्रदर्शन करते दिखाई दिए। उत्तर प्रदेश के हाथरस में बाबा के सत्संग में हुई घटना को लेकर बाबा के तस्वीर पर कालिक पोत प्रदर्शन किया जा रहा है और मांग किया जा रहा है कि ऐसे बाबा को फांसी मिलनी चाहिए। पूरा देश में सत्संग कार्यक्रम पर रोक लगनी चाहिए।