Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

तकनीकी खराबी के कारण भागलपुर में नहीं कट पाया ऑनलाइन चालान

images 2024 01 04T095602.453

भागलपुर:शहर में बुधवार को किसी भी स्थान पर एक भी ऑनलाइन चालान काटने की कार्रवाई नहीं हुई। दरअसल, ऑनलाइन चालान काटने वाले डिवाइस में तकनीकी गड़बड़ी हुई थी, इस कारण चालान नहीं भेजा गया है।

हालांकि शहर के आधा दर्जन से ज्यादा स्थलों पर लगाए गए कैमरे में ट्रैफिक नियम तोड़ने वाले लोगों की गतिविधि कैद हुई है। इसकी जानकारी कंट्रोल एंड कमांड सेंटर (ट्रिपल सी) में तैनात कर्मियों ने ट्रैफिक डीएसपी आशीष कुमार सिंह को दी। तब उन्होंने संबंधित एजेंसी को इस बात से अवगत करा दिया। शहर में ऑनलाइन चालान की कार्रवाई शुरू होने के बाद अब तक एक दर्जन से ज्यादा लोगों को गलत चालान भेजा गया है। ट्रैफिक डीएसपी आशीष कुमार सिंह ने बताया कि तकनीकी गड़बड़ी की जानकारी से संबंधित विभाग को अवगत करा दिया गया है।