तटरक्षक बल ने केरल में मछली पकड़ने वाली नौका को सुरक्षित निकाला

Boat in sea

तटरक्षक बल ने केरल में मछली पकड़ने वाली नौका को सुरक्षित निकाला, चालक दल के 11 सदस्य सवार थे। नयी दिल्ली: तटरक्षक बल ने बुधवार को समन्वित समुद्री-हवाई अभियान में भारी बारिश और चुनौतीपूर्ण मौसम की स्थिति के बीच केरल के अपतटीय क्षेत्र के पास मछली पकड़ने वाली एक भारतीय नौका को बचाया, जो पतवार टूटने के कारण गंभीर स्थिति में थी। नाव पर चालक दल के 11 सदस्य सवार थे।

रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि समुद्री निगरानी पर तैनात आईसीजी डोर्नियर विमान ने 16 जुलाई की रात को मछली पकड़ने वाली संकटग्रस्त भारतीय नाव (आईएफबी) का पता लगाया था।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.
Recent Posts