ताइवान में सत्तारूढ़ डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी के उम्मीदवार लाई चिंग-ते ने राष्ट्रपति पद का चुनाव जीता

IMG 8267 jpegIMG 8267 jpeg

ताइवान में डेमोक्रेटिक प्रोगेसिव पार्टी के उम्‍मीदवार लाई चिंग-ते ने बहुप्रतीक्षित राष्‍ट्रपति चुनाव में जीत हासिल की है। उनका अगला राष्‍ट्रपति बनना तय है। ताईवान के राष्‍ट्रपति के रूप 2016 के बाद से त्‍साई इंग वेना के दो कार्यकाल पूरा करने के बाद, इस पार्टी की यह तीसरी एतिहासिक जीत है।

सेंट्रल इलेक्‍शन कमीशन की रिपोर्ट के अनुसार श्री लाई को पचास लाख से अधिक वोट मिले हैं। कुल वोटों में उनकी हिस्‍सेदारी चालीस प्रतिशत से अधिक है। कु ओमितांग के उम्‍मीदवार होउ यू-इह को 33 प्रतिशत वोट मिले हैं। तीसरे स्‍थान पर रहे पीपुल्‍स पार्टी के उम्‍मीदवार को वेन जे को 26 प्रतिशत वोट मिले है।

ताईवान के मेयर के रूप में कार्य कर चुके श्री लाई ने राष्‍ट्रीय रक्षा, अर्थव्‍यवस्‍था और लोकतांत्रिक सहयोगियों के साथ सहयोग जारी रखने की प्रतिबद्धता व्‍यक्‍त की है।

Recent Posts
whatsapp