NationalUttar Pradesh

ताजमहल के मुख्य गुंबद पर पानी की बोतल ले जाने पर लगी रोक, जानें क्या है पूरा मामला

ताजमहल के मुख्य गुंबद पर पानी की बोतल ले जाने पर रोक लग गई है। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के अधीक्षण पुरातत्वविद राजकुमार पटेल ने ये जानकारी दी है।

आगरा: यूपी के आगरा में स्थित ताजमहल के मुख्य गुंबद पर पानी की बोतल ले जाने पर रोक लगा दी गयी है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के अधीक्षण पुरातत्वविद राजकुमार पटेल ने मंगलवार को कहा कि सुरक्षा कारणों के चलते यह कदम उठाया गया है।

क्या है पूरा मामला?

पिछले सोमवार को ताजमहल को तेजोमहालय शिव मंदिर होने का दावा करते हुए अखिल भारत हिन्दू महासभा की महिला शाखा की पदाधिकारी जलाभिषेक करने पहुंच गई थीं और भगवा वस्त्र लहराया था। हालांकि वह सफल नहीं हो पाई थी और केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के जवानों ने उन्हें पकड़ लिया था।इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के अधीक्षण पुरातत्वविद राजकुमार पटेल ने मंगलवार को कहा, ‘सीआईएसएफ ने कुछ सुरक्षा प्रबंध बढ़ाने की बात कही है। सुरक्षा कारणों से मुख्य गुंबद से पहले पानी की बोतल पर्यटकों से ले ली जाएंगी। पर्यटकों को पानी संबंधी दिक्कत नहीं होने दी जाएगी।’

 


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

मत्स्य पालन और जलीय कृषि में ड्रोन प्रौद्योगिकी के अनुप्रयोग और प्रदर्शन पर कार्यशाला आयोजित बिहार में बाढ़ राहत के लिए भारतीय वायु सेना ने संभाली कमान बिहार के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने रवाना हुए सीएम नीतीश पति की तारीफ सुन हसी नही रोक पाई पत्नी भागलपुर में खुला पटना का फैमस चिका लिट्टी स्पैम कॉल : दूरसंचार कंपनियों ने 50 संस्थाओं को बैन किया, 2.75 लाख कनेक्शन काटे भागलपुर : युवक का अवैध हथियार लहराते फोटो वायरल भागलपुर में पार्षद नंदिकेश ने तुड़वाया वर्षों से बंद पड़े शौचालय का ताला ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से स्कूल परिसर में किया पौधारोपण CM नीतीश कुमार पहुंचे रोहतास