भागलपुर : हल्की बारिश से शहर के विभिन्न इलाकों में पानी भर गया। हालांकि पानी करीब एक घंटे में निकल गया, लेकिन इस दौरान लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी। सबसे ज्यादा परेशानी भोलानाथ पुल से गुजरने वाले लोगों को झेलनी पड़ी। अंडरपास के नीचे तालाब सी स्थिति बन गई।
गुरुवार दोपहर बाद मौसम ने एकाएक करवट बदली। धीरे-धीरे बूंदाबांदी शुरू हो गई। करीब एक घंटे तक रुक-रुक कर हुई बारिश से शहर के विभिन्न इलाकों में पानी भर गया। डिक्शन मोड़ के पास पानी भरने से विभिन्न इलाकों के लिए बस पकड़ने के लिए आने वाले लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी। इसके अलावा पटल बाबू रोड में अजंता सिनेमा के सामने से बाजार की ओर जाने वाली सड़क पर पानी भरने से भी लोगों को परेशानी हुई। गुड़हट्टा चौक से मिरजान हाट रोड पर अंदर की गलियों में पानी भरने से लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी। इन सड़कों पर पानी भरने की मुख्य वजह नालियों के चोक होने की रही।
उल्टा पुल पर करीब 45 मिनट लगा लंबा जाम
बारिश खत्म होने के बाद लोगों की भीड़ एकाएक सड़क पर आ गई। इसकी वजह से शहर में जगह-जगह जाम की स्थिति बन गई। सबसे खराब स्थिति लोहिया पुल (उल्टा पुल) पर रही। यहां करीब 45 मिनट तक जाम लगा रहा। काफी ज्यादा जाम लगने के बाद यहां ट्रैफिक पुलिस पहुंची। दो-तीन ट्रैफिक पुलिस जवान जाम को खत्म कराने में नाकाफी नजर आए।