भागलपुर : विश्व तम्बाकू निषेध दिवस है। इसको लेकर तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के कुलपति माननीय जवाहर लाल ने दीप प्रज्ज्वलित कर विश्व तम्बाकू निषेध दिवस कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया।
इस मौके पर राष्ट्रीय सेवा योजना के तमाम कर्मी और अनेकों छात्र छात्राएं उपस्थित रही।वहीं टी एम यू भागलपुर के कुलपति ने निर्देश दिया कि विश्वविद्यालय के 100 मीटर के दायरे में न ही कोई तंबाकू का सेवन करेंगे और न ही तंबाकू की बिक्री होगी।एक सप्ताह तक एन एस एस के वोलेंटियर तंबाकू बिक्री करने वाले दुकानदार को समझाएंगे रिझाएंगे।
अगर एक सप्ताह के बाद भी तंबाकू का सेवन व बिक्री विश्वविद्यालय के 100 मीटर के दायरे में होती है तो मैं जिला प्रशासन को लिखित शिकायत कर उन्हें सजा व जुर्माना लगवाने का कार्य करूंगा।