गौरीचक थाना क्षेत्र स्थित गोपालटोला गांव में सोमवार देर रात रोहित कुमार के यहां तिलक समारोह में हुई फायरिंग में 24 वर्षीय युवक को गोली लग गई। इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।
मृतक की पहचान गोपाल टोला निवासी मोहन कुमार के रूप में की गई है। मोहन के चाचा दीपक कुमार ने गौरीचक थाने में पांच लोगों को आरोपित कर प्राथमिकी दर्ज कराई है। जानकारी के अनुसार, गौरीचक के गोपालटोला गांव में रोहित कुमार के घर तिलक समारोह था। तिलक में एका एक फायरिंग होने लगी। उस वक्त वहां मौजूद मेहमान खाना खा रहे थे। मोहन पंडाल में ही अपने कुछ दोस्तों के साथ बातचीत कर रहा था। उसी समय सभी को फायरिंग की आवाज सुनाई दी।
लोग आवाज की तरफ दौड़े तभी मोहन के पेट में गोली लगी गई। वह खून से लथपथ होकर गिर पड़ा। वहां मौजूद लोग उसे आनन-फानन में एनएमसीएच ले गये, जहां इलाज के दौरान मंगलवार को उसकी मौत हो गई। मोहन कैटरिंग कॉन्ट्रेक्टर का काम करता था। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और चार लोगों को हिरासत में लिया। सभी से पूछताछ की जा रही है।
तिलक समारोह में तीन राउंड हुई फायरिंग
ग्रामीणों के मानें तो तिलक समारोह में करीब तीन राउंड फायरिंग हुई थी। इस संबंध में गौरीचक थाना के थानेदार कृष्ण कुमार ने बताया कि मोहन शादी समारोह में खाना बनाने का कार्य करता था। गोली लगने से उसकी मौत हुई है। मामले में चार लोगों को हिरासत में लिया गया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है। जल्द ही आरोपित को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।