Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

तीन चरणों में हो सकते हैं झारखंड विधानसभा चुनाव

ByKumar Aditya

जुलाई 12, 2024
Jharkhand news jpg

झारखंड में विधानसभा चुनाव अक्टूबर में तीन चरणों में कराने की तैयारी चल रही है। इसको लेकर द्वितीय मतदाता सूची के पुनरीक्षण का काम जारी है। मतदाता सूची पुनरीक्षण का काम अगस्त तक पूरा हो जाएगा।

झारखंड दौरे के दूसरे दिन गुरुवार को भारत निर्वाचन आयोग के वरीय उप निर्वाचन आयुक्त धर्मेंद्र शर्मा और नितेश व्यास ने सभी जिलों के निर्वाचन पदाधिकारी और मुख्य निर्वाचन पदाधिकारियों के साथ रामगढ़ के पतरातू में बैठक की। इसमें द्वितीय मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम की समीक्षा की। भारत निर्वाचन आयोग के दोनों अफसरों ने सभी जिलों के जिला निर्वाचन पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि युवाओं, दिव्यांगजनों, महिलाओं, पीवीटीजी वर्गों को मतदाता सूची में पंजीकृत करवाने के लिए विशेष जागरुकता अभियान चलाएं।

आयोग के वरीय पदाधिकारियों की ओर से बीएलओ और मतदाताओं के बीच समन्वय बढ़ाने की दिशा में कार्य करने की जरूरत पर बल दिया।