आगामी 8,9 ,10 दिसंबर को तीन दिवसीय बापकॉन सेमिनार के तहत देश के कई राज्यों से तकरीबन 500 से ऊपर डेलिगेट्स पहुंचेंगे जेएलएनएमसीएच भागलपुर
चिकित्सा जगत में हो रहे दवाइयां में प्रयोग को लेकर कई बिंदुओं पर होंगे व्याख्यान
33 वां BIHAR ASSOCIATION OF PHYSICIAN और 2nd EAST ZONE PHYSICIAN CONFERENCE का आयोजन दिनांक 8, 9 और 10 दिसंबर 2023 को जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज नौलखा कोठी में आयोजन किया जा रहा है.. जिसमें भाग लेने देश एवं विदेश के प्रख्यात चिकित्सक इस कांफ्रेंस के वैज्ञानिक सत्र में अपना व्याख्यान देने आ रहे हैं।इसकी विस्तृत जानकारी हेतु एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया है..
इस वार्षिक सम्मेलन के ठीक 1 दिन पूर्व सुबह जागरूकता साइकिल रैली जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज से निकली जाएगी
रैली को रेंज डीआईजी विवेकानंद के द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा।इस जागरूकता रैली का का उद्देश्य लोगों को मधुमेह और हृदय रोग के बारे में जानकारी देना है।
इस प्रेस कांफ्रेंस के मौके पर डॉ डी पी सिंह, डॉ हेमशंकर शर्मा, डॉ ओबैद अली, डॉ मनीष कुमार ,डॉ आनंद कुमार ,डॉक्टर आर पी जायसवाल, डॉ शांतनु घोष, डॉ भारत भूषण के अलावे कई अन्य डॉक्टर मौजूद थे।