Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

तीन नए कानून लागू ,बिहार के सभी थाने में होगी ट्रेनिंग, थानेदार से ले सकते हैं विशेष जानकारी

ByKumar Aditya

जुलाई 2, 2024
Screenshot 20240702 151347 WhatsApp jpg

भागलपुर बिहार सहित देश भर में तीन नए आपराधिक कानून लागू हो गए हैं, यह कानून है भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) 2023,भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता( बीएनएसएस) 2023 और भारतीय साक्ष्य अधिनियम बीएसए 2023 बिहार पुलिस मुख्यालय की ओर से इसके लिए राज्य में 25000 पुलिस कर्मियों को नए कानून का प्रशिक्षण दिया गया है।

जिसको लेकर आज भागलपुर व भागलपुर के आसपास के सभी थानों में कार्यक्रम का आयोजन किया गया और इस कानून के बारे में जानकारी दी गई साथ ही साथ कार्यक्रम के दौरान भागलपुर के वरीय पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार ने भी बताया कि ऐसे कानून को पारित करने से कई आपराधिक मामले में लगाम लगाया जा सकता है और उसे पर निष्पक्षता से कार्य किया जा सकता है जिसको लेकर हम सभी पुलिस विभाग तत्पर हैं और इस नए कानून को अमल करते हैं साथ ही सभी पुलिसों को संकल्प भी दिलाया गया कि ऐसे नए कानून को शक्ति से पालन कराया जाए।