Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

तीर्थयात्रियों का एक और जत्था अमरनाथ पवित्र गुफा के दर्शन के लिए रवाना हुआ

ByKumar Aditya

जुलाई 17, 2024
20240715 123402 jpg

जम्मू के भगवती नगर यात्री निवास आधार शिविर से 3 हजार 740 तीर्थयात्रियों का एक और जत्था कश्मीर में श्री अमरनाथ पवित्र गुफा के दर्शन के लिए रवाना हुआ है। तीर्थयात्रियों की 127 गाड़ियों का काफिला आज सुबह आधार शिविर से रवाना हुआ। इस जत्थे में 2 हजार 734 पुरुष, 952 महिलाएं, 9 बच्चे, 39 साधु-संत और 6 साध्वियां शामिल हैं।

इनमें से 1 हजार 435 तीर्थयात्री सुबह तीन बजकर 5 मिनट पर बालटल आधार शिविर रवाना हुए जबकि 2 हजार 305 यात्री सुबह 3 बजकर 55 मिनट पर पहलगाम आधार शिविर के लिए निकले। वहां से वे पवित्र गुफा की यात्रा शुरू करेंगे।