तीसरी सोमवारी पर लाखों कांवरियों ने उठाया जल

kanwar yatra 1656429077

सावन की तीसरी सोमवारी को लेकर अजगैवीनाथ धाम में कांवरियों की भीड़ पिछले सोमवार की अपेक्षा अधिक रही। वहीं लगातार तीसरे दिन एक लाख से अधिक कांवरिया देवघर के लिए गंगाजल लेकर रवाना हुए। सोमवार को डाक बमों की संख्या 1800 और सामान्य बमों की संख्या 1,34,511 रही।

रविवार को देर शाम आने वाली ट्रेन और बसों से कांवरिया की भीड़ उतरती रही। अजगैवीनाथ के स्थानापति महंत प्रेमानंद गिरी ने बताया कि आम दिनों की अपेक्षा मंदिर पर श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। सोमवार को शिव पूजा के लिए विशेष दिन माना जाता है। सोमवार को भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा की जाती है। गंगा घाट पर मिले यूपी, गोरखपुर के कांवरिया रास बिहारी यादव ने बताया कि गंगा का जलस्तर बढ़ने से तथा बैरिकेडिंग का घेरा पानी में डूबने से कांवरियों को सीढ़ी घाट पर स्नान करने में परेशानी होती रही। जबकी नई सीढ़ी घाट की पक्की सीढ़ी और अजगैवीनाथ मंदिर घाट की पक्की सीढ़ी पर कांवरियों को स्नान करने की सुविधा मिलने लगी है।

महिला को वस्त्रत्त् बदलने में परेशानी हो रही है। सीवान के कांवरिया सुरेश सिंह कहते हैं कि मूल्य तालिका महज दिखावा साबित हो रहा है। दूध के छोटे ग्लास की कीमत 30 रुपये ली गई। नमामि गंगे घाट पर मिले बंगाल के कांवरिया संजीव ने बताया कि प्रतिबंधित प्लास्टिक का उपयोग यहां लोग धड़ल्ले से कर रहे हैं।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.