लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में बिहार की पांच समेत देशभर की 94 सीटों पर चुनाव प्रचार का शोर रविवार को थम गया। इस चरण में बिहार में झंझारपुर, सुपौल, अररिया, मधेपुरा व खगड़िया में 7 मई को मतदान होगा।
इन पांच सीटों पर कुल 54 उम्मीदवार हैं। एनडीए की ओर से जदयू के तीन और भाजपा एवं लोजपा-आर के एक-एक प्रत्याशी मैदान में हैं जबकि इंडी गठबंधन की ओर से राजद के तीन व माकपा तथा वीआईपी के एक-एक उम्मीदवार चुनावी मैदान में दांव लगा रहे हैं।