● कंप्यूटर समेत सभी विद्युत से संचालित उपकरणों से दूर रहें ●घर के भीतर पानी से जुड़े कोई भी काम करने से बचें ●खिड़की दरवाजे के पास न खड़े हों ●कंक्रीट की दीवार से सटकर न खड़े हों और न ही जमीन पर बैठें
वाशिंगटन, एजेंसी। अब तक ठंड में नहाने से लोग घबराते थे लेकिन अब मॉनसून के मौसम में भी नहाने से पहले सोचना होगा। दरअसल, आसमान में कड़कती बिजली घर के भीतर तक पहुंच सकती है और आप इसकी चपेट में आ सकते हैं, इसलिए अगर मौसम तूफानी हो तो शावर लेने से बचें।
मेटल के पाइप में पानी बिजली को चलने के लिए सुविधाजनक रास्ता देती है। बाथरूम के शावर में पानी और धातु दोनों होते हैं, जिससे बिजली के लिए आदर्श मार्ग बन जाता है। इसलिए सलाह दी गई है कि अगर बिजली कड़क रही हो तो घर में पानी से संबंधित कोई काम करने से बचें। एक तिहाई मामले ऐसे होते हैं जिनमें घर के भीतर होते हुए भी लोग आसमानी बिजली की चपेट में आ जाते हैं। अमेरिका की नेशनल वेदर सर्विस में बिजली से सुरक्षा के विशेषज्ञ आरोन ट्रेडवे के अनुसार, ‘आपके घर के भीतर शावर या नलों के लिए लगाए गए पाइपलाइन मेटल के होते हैं। ये मेटल और पानी दोनों ही बिजली के लिए सुविधाजनक रास्ते का काम करते हैं और ये पाइप आपके घर के बाहर और जमीन के अंदर बिछे होते हैं जिससे बिजली को घर के भीतर पहुंचने का रास्ता मिल जाता है।’ सीडीसी (सेंटर्स फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन) के अनुसार, करीब 10 फीसदी लोग बिजली गिरने से जख्मी हो जाते हैं या उनकी मौत हो जाती है।