तुम काली हो, मुंह से बदबू आती है.. पति के ताने से परेशान नवविवाहित युवती ने की आत्महत्या

20240711 135633

महाराष्ट्र के ठाणे के कल्याण से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। एक नवविवाहित युवती ने अपने पति और सास के रोज-रोज के ताने से तंग आकर आत्महत्या कर ली। मृतक युवती का नाम जागृति बारी है, जो 24 साल की है। युवती को बार-बार तुम काली हो, तुम्हारे मुंह से बदबू आती है, तुम घर छोड़ दो, कहा जा रहा था। युवती के सुसाइड करने के बाद उसके पति ने उसका अंतिम संस्कार करने से भी इनकार कर दिया। इसके बाद उसके भाई विशाल वराडे ने अपनी बहन का अंतिम संस्कार किया।

जागृति का पति मुंबई पुलिस में कांस्टेबल के पद पर कार्यरत है। सुसाइड करने से पहले नवविवाहित युवती ने अपने मोबाइल फोन में एक नोट लिखा है, जिसमें उसने अपनी सास को जिम्मेदार ठहराया है। मामले में डोंबिवली की मानपाड़ा पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गिरफ्तार पति का नाम सागर रामलाल बारी (उम्र 32) है। गिरफ्तार सास का नाम शोभा रामलाल बारी है। इस बीच, मानपाड़ा पुलिस ने कहा कि दोनों को 11 जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। आरोपी पति सागर मुंबई के आजाद नगर पुलिस स्टेशन में पुलिस कांस्टेबल के रूप में कार्यरत है।

जागृति की मां ने बताया कि उनकी अपनी बेटी से आखिरी बार क्या-क्या बातचीत हुई थी। मृतिका की मां ने बताया उसकी सास बेटी को पसंद नहीं करती थी। सास कहती थी कि तुम काली हो, तुम्हारे होंठ काले हैं और तुम्हारे मुंह से बदबू आती है, घर छोड़ दो, नहीं तो अपनी मां से घर खरीदने के लिए 10 लाख रुपये ले आओ। मृतिका की मां ने बताया जागृति ने मुझे फोन पर बताया कि उसे शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है और मैं उनलोगों से बात करूं। मृतिका की मां ने बताया कि आरोपी सागर अपनी मां के साथ कल्याण के आदिवली ढोकली में रहता है।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.