मौसम विभाग ने एक बड़े तूफान की आशंका जाहिर की है। तूफान के पूर्वानुमान को देखते हुए बिहार में भी अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार दक्षिणी अंडमान सागर में एक चक्रवातीय परिसंचरण बना है जो कि उत्तर पश्चिम दिशा की ओर बढ़ रहा है। इससे बंगाल की खाड़ी में दबाव का क्षेत्र बन रहा है जो चक्रवातीय तूफान में बदल सकता है। जिससे अगले सप्ताह बिहार में तेज हवा के साथ बारिश की संभावना जताई जा रही है।
मौसम विभाग के मुताबिक चक्रवाती तूफान का असर बिहार में भी देखने को मिल सकता है। रविवार 3 दिसंबर को राज्य के दक्षिण-पश्चिम और दक्षिण-मध्य जिलों में आंधी-बारिश की आशंका जताई गई है। मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे के भीतर औरंगाबाद, सासाराम, बक्सर, आरा, भभुआ, औरंगाबाद, अरवल, पटना, गया, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय, जहानाबाद, छपरा और लखीसराय जिले के कुछ इलाकों में बारिश की संभावना जताई है। विदित हो कि शुक्रवार को बिहार के कुछ जिलों में छिटपुट बारिश और बूंदाबांदी भी हुई है।