BiharPoliticsRJD

तेजस्वी और सहनी का हेलिकॉप्टर से एक और वीडियो वायरल : अपने ही अंदाज में नजर आए दोनों युवा नेता

बिहार में लोकसभा चुनाव को लेकर अबतक चार चरणों का मतदान सम्पन्न हो चुका है। इसके बाद कल पांचवें चरण का मतदान होना है। उससे कुछ घंटे पहले तेजस्वी यादव और मुकेश सहनी का एक वीडियो सामने आया है। यह वीडियो तेजस्वी के चुनावी जनसभा में हेलिकॉप्टर पर सवार होकर एक जगह से दूसरी जगह जाने के बीच का है। जिसमें दोनों नेता गहन चुनावी चर्चा करते दिख रहे हैं। इस दौरान वे अपने मुद्दे और चुनावी जनसभाओं की बात कह रहे हैं।

दरअसल, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव महागठबंधन की तरफ से अकेले ही चुनावी मोर्चा संभाले हुए हैं। हालांकि, तेजस्वी के साथ नए -नए गठबंधन में शामिल हुए नेता मुकेश सहनी भी नजर आते हैं। ऐसे में इन दोनों नेताओं के हेलिकॉप्टर का एक और वीडियो सामने आया है। जिसमें यह आपस से बात करते नजर आ रहे हैं। ये कह रहे हैं कि एक दिन में हमने सात जनसभाएं की हैं और अबतक कुल 177 से अधिक जनसभा हमने की है। इसके बाद अब यही देखने को मिल रहा है कि इस बार महिलाएं भी हमारे साथ हैं और उन्हें हमपर भरोसा है।

तेजस्वी और सहनी आपस में बात करते नजर आ रहे हैं कि हमने अपने चुनावी घोषणापत्र में जो बातें कहीं है, लोगों का उसपर भरोसा हो रहा है।  महिलाओं को लग रहा है कि किसी युवा नेता को हमारी फ़िक्र है और हमारे बारे में वह विचार कर रहा है और हमें मदद के रूप में एक लाख रुपए देने की बात कह रहा है। जबकि, युवा नौकरी के नाम पर पहले से ही हमारे साथ हैं। सत्ता में रहते हुए हमने युवाओं को नौकरी दी है। ऐसे में काफी अच्छी संख्या में लोग हमारी जनसभाओं में नजर आ रहे हैं। इस तपती गर्मी में कोई हमारे लिए आ रहा है, तो इसका साफ मतलब है कि उन्हें हमारी बातों पर भरोसा है। वह अच्छी तरह जानते हैं कि उनका विकास कौन कर सकता है।

इसके आगे ये दोनों नेता कहते नजर आ रहे हैं कि केंद्र की सरकार से लोग अब ऊब चुके हैं। वही पकाऊ और थकाऊ भाषण। इसलिए अब लोग कुछ नया चाहते हैं और परिवर्तन चाहते हैं।  इसके बाद मुकेश सहनी कहते हैं कि हम तो चाहते हैं कि मोदी जी जो कहते थे कि रोजगार देंगे, नौकरी देंगे, वही भाषण फिर से दिजिए तो लोगों को समझ में भी आएगा। इस बार हमलोगों के लिए अच्छा है। उसके बाद तेजस्वी यादव कहते हैं कि लोग पकड़ चुके हैं उनकी झूठ को। इस बार जनता आगे-आगे है। वह सत्ता से हटाना चाहते हैं भाजपा के लोगों को।


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

मत्स्य पालन और जलीय कृषि में ड्रोन प्रौद्योगिकी के अनुप्रयोग और प्रदर्शन पर कार्यशाला आयोजित बिहार में बाढ़ राहत के लिए भारतीय वायु सेना ने संभाली कमान बिहार के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने रवाना हुए सीएम नीतीश पति की तारीफ सुन हसी नही रोक पाई पत्नी भागलपुर में खुला पटना का फैमस चिका लिट्टी