तेजस्वी का आरोप : विपक्षी नेताओं को फंसा रही केंद्र सरकार

FB IMG 1716271235153

बिहार : नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सोमवार को पूर्वी व पश्चिमी चंपारण की चुनावी सभाओं में कहा कि केंद्र में इंडिया गठबंधन की सरकार बनी तो एक करोड़ नौजवानों को सरकारी नौकरी दी जाएगी। दो सौ यूनिट बिजली मुफ्त मिलेगी।

कहा कि मोदी सरकार विपक्षी नेताओं को जानबूझकर ईडी व सीबीआई से केस में फंसाकर जेल भेज रही है। वे पूर्वी चंपारण से वीआईपी प्रत्याशी के पक्ष में तेतरिया कोठी, शिवहर से राजद प्रत्याशी के पक्ष में ढाका व वाल्मीकिनगर से राजद प्रत्याशी के पक्ष में रामनगर में सभाओं को संबोधित कर रहे थे। तेजस्वी ने कहा हमारी सरकार बनी तो चकिया सहित अन्य चीनी मिलों को चालू करायेंगे। पांच की जगह दस किलो अनाज फ्री में देंगे। पांच सौ रुपये में गैस सिलेंडर देंगे। सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा कि हमारे नीतीश चाचा को भाजपा वाले हाईजैक कर लिए हैं।

हम जानते हैं कि उनका शरीर भले ही वहां है लेकिन मन यहां ही है। वहीं वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने कहा कि हमें देश भक्त बनना है, अंधभक्त नहीं। कहा कि यह लोकतंत्र की ताकत है कि जो भी अच्छा काम नहीं करेगा, उसे जनता पांच साल में हटा देगी।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.
Recent Posts