नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने प्रधानमंत्री पर विभिन्न मुद्दों पर मौन रहने का आरोप लगाया। शुक्रवार को सोशल मीडिया एक्स पर तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री पर आरोप लगाया कि वे नौकरी पर मौन, बेरोजगारी पर मौन, महंगाई पर मौन, गरीबी पर मौन, पलायन पर मौन, किसानों पर मौन हैं।
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि वे बेटियों पर मौन, छात्रों पर मौन, शिक्षा पर मौन, मुद्दों पर मौन, पेपर लीक पर मौन, बिहार को विशेष राज्य के दर्जा पर मौन हैं। साथ ही, तेजस्वी ने प्रधानमंत्री पर बिहार के विकास को लेकर सकारात्मक बातें नहीं करने का भी आरोप लगाया।
तेजस्वी ने कहा कि 5 साल में वे सिर्फ वोट लेने आते हैं और उसके बाद बिहार को दरकिनार कर देते हैं।