मुजफ्फरपुर में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के मंच से उतरने बाद आशीर्वाद सभा के मंच पर भगदड़ मच गयी। इससे मंच टूट गया और कई लोग कूदकर भागे। इसमें कुर्सियों टूटी और कुछ स्थानीय नेता चोटिल भी हुए।
बाद में राजद के एक विधायक ने लोगों को शांत किया। भगदड़ मचने के वक्त तेजस्वी कार में बैठ चुके थे।