Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

तेजस्वी के बयान से सहमे अतिपिछड़ा : राजीव रंजन

ByKumar Aditya

मई 8, 2024
images 8 1

जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा है कि तेजस्वी यादव के कर्पूरी मॉडल को फिर से लागू करने के बयान से बिहार में हड़कंप मच गया है। विशेषकर अतिपिछड़ा समाज सहम गया है। उन्हें डर है कि नीतीश सरकार में मिले लाभ से वे वंचित न हो जाएं। दुबारा उन्हें राजद के जंगलराज वाली स्थितियों का सामना न करना पड़ जाए।

श्री रंजन ने कहा कि राजद का एजेंडा शुरू से ही अतिपिछड़ा समाज को अपना गुलाम बना कर रखने का रहा है। उनके जंगलराज की सबसे अधिक मार अतिपिछड़ा समाज को ही झेलनी पड़ी है। इन्हीं के खेतों को उस समय आग के हवाले कर दिया जाता था और उस समय होने वाले नरसंहारों का दंश भी सबसे अधिक इसी समाज ने सहा है। इन्हीं वजहों से सर्वाधिक पलायन भी अतिपिछड़ा समाज में ही हुआ था। मंगलवार को खेमनीचक में पूजन कार्यक्रम के दौरान अतिपिछड़ा समाज की दर्जनों महिलाओं ने राजीव रंजन से मुलाकात कर तेजस्वी यादव के बयान पर आक्रोश जताया।