तेजस्वी ने सूची जारी कर बताया बिहार में अपराध का ग्राफ
वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी के पिता की हत्या के बाद बिहार में राजनीति तेज हो गई है। इसी बीच तेजस्वी यादव ने आंकड़ों के साथ बिहार सरकार से सुशासन का हिसाब मांगा। उन्होंने लिखा है…
बिहार में बीते 4-5 दिनों में गोली मार की जाने वाली हत्याओं की छोटी सी सूची।
बिहार में सत्ता संरक्षित अपराधी जब चाहे-जहां चाहे, जैसे चाहे-जिसे चाहे, कहीं भी-कभी भी, किसे भी-कैसे भी गोली मार सकते है। प्रधानमंत्री जी और मुख्यमंत्री जी इस आतंक राज को ही मंगलराज की मनभावन संज्ञा से अलंकृत करते है।
• पटना में बेलगाम अपराधियों ने की 𝟐 नाबालिग बच्चों की हत्या।
• पटना में सरकारी बदमाशों की ताबड़तोड़ फायरिंग से 𝟐 लोगों की मौत!
• मुंगेर में 𝟐 लोगों की सरकारी अपराधियों द्वारा गोली मार हत्या!
• सीवान में सरकारी अपराधियों द्वारा गोली मार स्वर्ण व्यवसायी की हत्या!
• बाढ़ में दुकानदार की गोली मार कर हत्या!
• शेखपुरा में गोली मारकर महिला की हत्या!
• नवादा में बकाया रुपया मांगने पर हत्या।
• नालंदा में सरेआम गोली मारकर महिला की हत्या।
• मुजफ्फरपुर में बदमाशों ने कारोबारी को मारी गोली
• मधुबनी में महिला की हत्या।
• दानापुर में बेलगाम बदमाशों ने की गोली मार युवक हत्या
• पटना में शादी समारोह में 𝟐 लोगों की गोली मारकर हत्या
• वैशाली में बेख़ौफ़ बदमाशों ने की दर्जनों राउंड फायरिंग।
• हाजीपुर में अपराधियों ने प्रॉपर्टी डीलर की गोली मार की हत्या
• मधेपुरा में 19 वर्षीय युवक की गला रेत कर हत्या
• पटना के बिहटा में युवक की सरेआम गोली मार हत्या
• अररिया में पत्रकार विमल मर्डर केस के मुख्य आरोपी की बदमाशों ने गोली मार की हत्या!
• बांका में मछली कारोबारी की बेरहमी से हत्या
• बेगूसराय में बेखौफ अपराधियों ने कारोबारी को मारी गोली
• मधुबनी में युवक की अपराधियों ने की हत्या
• सहरसा में फायरिंग में युवक को लगी गोली
• सीवान में प्रोफेसर पर गोलीबारी
• बेतिया में महिला की हत्या
• पटना में गोली मार युवक की हत्या
• नवादा में युवक को मारी गोली।
• बेगूसराय में पैसों को लेकर महिला की हत्या
• पटना में बुजुर्ग की गोली मार हत्या
• जमुई में लापता युवक का शव मिला
• मुजफ्फरपुर में लूटने के इरादे से युवक को मारी गोली
• बेगूसराय में सरकारी अपराधियों द्वारा RJD नेता पर 7 राउंड फायरिंग: पैर और हाथ में लगी गोली,हालत गंभीर
• सीवान में दो पक्षों में भारी गोलाबारी।
• माकपा नेता के पोते की बेरहमी से हत्या
• बेगूसराय में महिला की 500₹ के लिए गला दबाकर हत्या
• पटना के बाईपास थाना इलाके में 10 नकाबपोश अपराधियों द्वारा घरवालों को बंधक बना लूटपाट।
• जमुई में अपराधियों ने युवक को निर्ममता से पीट ₹100000 लूटे।
• दुल्हन को लेकर जा रहे दूल्हे की कार पर फायरिंग
• मोतिहारी के हरसिद्धि में बैंक में डकैती! हथियार दिखाकर 8 लाख रू लूट भागे बदमाश
• बेगूसराय में बदमाशों ने चाचा-भतीजा पर अंधाधुंध फायरिंग, लगी गोलियाँ!
• समस्तीपुर में स्कूल के कर्मचारी पर एसिड अटैक
• बेतिया में चोरों का आतंक, एक साथ तीन दुकानों को बनाया निशाना, लाखों की चोरी
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.