Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

तेजस्वी यादव का बयान – अल्पसंख्यक साथ रहे तो 2025 में महागठबंधन सरकार

ByKumar Aditya

अगस्त 11, 2024
GridArt 20231223 131557564 jpg

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा कि अल्पसंख्यक समुदाय का साथ रहा, तो 2025 में गठबंधन की सरकार बनेगी। नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बने रहे, तो राजद को आगामी चुनाव में चार गुना सीटें मिलेंगी। नीतीश कुमार सामने रहेंगे, तो इससे आरजेडी मजबूत होगी।

वे शनिवार को राजद प्रदेश कार्यालय के कर्पूरी सभागार में आयोजित अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की बैठक को संबोधित कर रहे थे। अल्पसंख्यकों का आह्वान करते हुए कहा कि आप साथ दें, आपकी भागीदार मैं तय करूंगा। अल्पसंख्यकों का उचित साथ मिलेगा, तो सूबे में सरकार जरूर बनेगी। उन्होंने दावा किया कि सबसे पहले लालू प्रसाद ने बिहार में अल्पसंख्यक मंत्रालय बनाया। इसके बाद यह मंत्रालय देश में बना। सीएम बनते ही लालू प्रसाद ने देश में कमंडल के खिलाफ मंडल शुरू किया था। लालकृष्ण आडवाणी को गिरफ्तार करके माहौल को ठीक किया था। वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ आरजेडी सांसदों ने संसद में मजबूती से लड़ाई लड़ी। पहली बार भाजपा ने किसी बिल को जेपीसी (ज्वाइंट पार्लियामेंटरी कमेटी) में भेजा है। तेजस्वी यादव ने कहा कि हमारे पूरे परिवार पर केस किया गया है।

प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कहा कि देश में अभी वैसी शक्तियां सक्रिय हैं, जो माहौल खराब करके राजनैतिक लाभ लेना चाहती है। अब्दुल बारी सिद्दीकी ने बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हो रहे जुल्म पर कहा कि इसे रोकने के लिए सरकार को सख्त कदम उठाना चाहिए। अध्यक्षता डॉ. अनवर आलम ने की। संचालन प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद ने किया। इस मौके पर भोला यादव, रणविजय साहू, अख्तरूल इस्लाम शाहीन, युसूफ सलाहउद्दीन, कारी शोऐब, शक्ति सिंह यादव, आरजू खान समेत अन्य मौजूद थे।


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading