नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया है कि प्रधानमंत्री जब बोलते हैं तो लगता है वो थक चुके हैं, नाउम्मीद हो चुके हैं। उनके पटना आने पर कुछ खास लोगों को रात में बुलाकर अच्छे से निर्देश दिये जा रहे हैं।
हमलोगों को पता है क्या-क्या निर्देश दिये जा रहे हैं। ये लोग डर चुके हैं कि बिहार से नतीजा इनके खिलाफ आने वाला है। तेजस्वी बुधवार को चुनाव प्रचार के लिए रवाना होने के पूर्व मीडिया से पटना एयरपोर्ट पर बात कर रहे थे। इसके पूर्व उन्होंने पवन सिंह को निष्कासित किये जाने को भाजपा का अंदरूनी मामला बताया।
उन्होंने कहा कि हमको तो लग रहा है कि भाजपा की साजिश है, उपेंद्र कुशवाहा को हराने के लिए और दिखावटी कार्रवाई की जा रही है। वहीं, चिराग पासवान से जुड़े सवाल पर उन्हें हार की मुबारकबाद दी।