नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि भाजपा 17 वर्षों तक सरकार में रही, कभी रोजी रोजगार नहीं दी। सर्वप्रथम देश-प्रदेश में हमने 10 लाख नौकरियों की बात की तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कहते थे कि यह असंभव है, बजट में पैसा कहां से आएगा?
तेजस्वी यादव बुधवार को चुनाव प्रचार के लिए रवाना होने के पूर्व पटना में मीडिया से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को पटना बुलाकर भाजपा ने घोषणा पत्र जारी किया और कहा कि भाजपा 19 लाख रोजगार देगी। तेजस्वी ने कहा कि 17 महीने में हमने उप मुख्यमंत्री की हैसियत से ही पांच लाख नौकरियां दी और तीन लाख नौकरियां प्रक्रियाधीन करवाई।
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री ने जननायक कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न दिया, लेकिन उन्हीं के विचारों का विरोध कर रहे हैं।