नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नौकरी के बदले जमीन मामले में ईडी के पूरक आरोपपत्र पर कहा कि ये रूटीन है। आज नहीं तो कल आरोपपत्र दायर करना ही था। इसमें कोई अलग बात नहीं है। इससे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है। इससे कुछ मिलने वाला नहीं है।
राजद कार्यालय में बुधवार को मीडिया से बातचीत के दौरान उन्हों बिहार की विधि-व्यवस्था पर सरकार को घेरा है। आरोप लगाया कि बिहार में पुलिस का इकबाल समाप्त हो गया है। अपराधी बेलगाम हो चुके हैं। रूपेश हत्याकांड में सभी आरोपियों को बेल मिलने पर कहा कि आरोपी बरी हो गए, तो हत्यारा कौन है। पुलिस ठीक से जांच न जांच कर पाई न कोर्ट में पक्ष ही सही से रख पाई है। अपराधियों को पकड़ने में पुलिस पूरी तरह फेल साबित हो रही है।