बिहार : नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा कि इस बार विपक्ष काफी मजबूत है, बिहार निर्णायक भूमिका में है अगर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित सब मांग करें तो बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिले।
सोमवार को दिल्ली से लौटने के बाद पटना एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि बिहार में 75 फीसदी आरक्षण की सीमा बढ़ाई गई है, इसे संविधान के शिड्यूल 9 में डालना चाहिए। साथ ही, पूरे देश में जाति आधारित गणना करानी चाहिए। उन्होंने कहा कि इस बार नरेंद्र मोदी इधर-उधर बोल के निकल नहीं सकते। भाजपा बैसाखी पर है, तीसरी बार सबसे कमजोर प्रधानमंत्री बने हैं।
उन्होंने केंद्रीय मंत्रियों के बीच मंत्रालय के बंटवारे पर कहा कि झुनझुना पकड़ाया गया है। उन्होंने लालू प्रसाद और अन्य के खिलाफ चार्जशीट दाखिल किए जाने पर कहा कि कितनी बार चार्जशीट दाखिल की जाएगी। इस बार माहौल अलग है, जितनी जांच एजेंसिया हैं उन्हें निष्पक्ष रहना पड़ेगा। दावा किया कि 2019 में हमें शून्य सीट आयी थी, इस बार 4 सीट आयी है तो आगे चार गुना सीट बढ़ेगी।