Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

तेजस्वी यादव बोले – बिहार में झूठ और नफरत का नहीं जॉब का ट्रेंड चलेगा

ByKumar Aditya

मई 25, 2024
GridArt 20231123 121509207

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान बिहार में झूठ व नफरत का ट्रेंड नहीं चलेगा, बल्कि जॉब का ट्रेंड चलेगा। उन्होंने भाजपा के शीर्ष नेताओं पर नफरत का ट्रेंड चलाने का आरोप लगाया।

झारखंड के देवघर से चुनाव प्रचार के बाद लौटने पर शुक्रवार को पटना एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत में तेजस्वी ने कहा कि भाजपा का नफरत र्फैलाने का, जबकि हमारा ट्रेंड नौकरी देने का है। उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा पीओके को भारत का हिस्सा बताए जाने के बयान को बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं दिए जाने से जोड़ते हुए सवाल उठाया।

कहा कि दस वर्षों में क्यों नहीं विशेष दर्जा मिला बताएं, इधर-उधर की बात न करें।

उन्होंने एक सवाल पर कहा कि हमको भी भगवान ने भेजा है। प्रधानमंत्री बिहार आ रहे हैं तो अच्छी बात है, बताएं बिहार को विशेष राज्य का दर्जा क्यों नहीं मिला? चीनी मिल क्यों नहीं खुली? गरीबी, बेरोजगारी, महंगाई से बिहार को मुक्ति क्यों नहीं दिलायी? उन्होंने एक सवाल के जवाब में फिल्मी गाने की पंक्ति दोहराते हुए कहा कि टन-टना-टन-टनटन तारा, बीजेपी हो गयी नौ-दो ग्यारह।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *