तेजस्वी यादव बोले – विधायक उपलब्धि दिखाएं, नहीं तो टिकट कटेगा
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने शुक्रवार को विधायकों से कहा कि वे अपने क्षेत्र में उपलब्धि दिखाएं, नहीं तो उनका टिकट कट जाएगा। दो महीने में अपने-अपने क्षेत्रों में काम करें। फिर कोई शिकायत नहीं सुनेंगे। लोकसभा चुनाव में हम से जितना हो सका मेहनत किए, पार्टी ने भी सहयोग दिया।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अलग होने के बाद थोड़ी निराशा की स्थिति थी। लेकिन बिहार से ही भाजपा के खिलाफ संघर्ष शुरू हुआ और पूरे देश में गया। राजद का वोट बढ़ा लेकिन सीटें कम हासिल हुई। यादव शुक्रवार को लोकसभा चुनाव को लेकर दल की उपलब्धियों की समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे। बैठक का आयोजन पांच देशरत्न मार्ग स्थित तेजस्वी यादव के आवास पर किया गया था। तेजस्वी ने कहा कि वे 15 अगस्त के बाद जिलों की यात्रा पर निकलेंगे। इस यात्रा के दौरान सभी क्षेत्रों के वही नेता कार्यक्रम में शामिल होंगे, जिन्हें आमंत्रित किया जाएगा।
इसके पहले सभी लोकसभा उम्मीदवार अपने क्षेत्र में आभार यात्रा निकालें। इस मौके पर राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ने नेताओं से कहा कि तेजस्वी की बातों को गंभीरता से लीजिए, लोगों से जुड़िए। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राजद की तैयारियों के मद्देनजर समीक्षा बैठक के दूसरे दिन पार्टी के सभी लोकसभा प्रत्याशी, लोकसभा क्षेत्र के प्रभारी, जिलाध्यक्ष, सभी विधायक एवं विधान पार्षदों को बुलाया गया था।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.