तेज रफ्तार कार ने चार लोगों को रौंदा, एक की मौके पर हुई मौत; तीन गंभीर रूप से घायल

GridArt 20230612 130925655GridArt 20230612 130925655

बगहा में तेज रफ्तार कार ने सड़क से गुजर रहे दो छात्रों समेत चार लोगों को रौंद डाला। हादसे में एक छात्र की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घटना चौतरवा थाना क्षेत्र के बसवरिया चौक के पास बगहा-बेतिया मुख्य मार्ग की है।

जानकारी के मुताबिक, लौरिया की तरफ से एक तेज रफ्तार कार आ रही थी। जिसने कोचिंग से पढ़ कर घर लौट रहे साइकिल सवार दो छात्रों को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। इस घटना के बाद ड्राइवर कार को लेकर भागने लगा और भागने के दौरान उसने सड़क से गुजर रहे एक अन्य बालक और महिला को रौंद दिया। जिससे लड़के की मौके पर ही मौत हो गई।

स्थानीय लोगों द्वारा घटना की जानकारी दिए जाने के बाद चौतरवा थाना की पुलिस ने चौतरवा चौक पर कार ड्राइवर को धर दबोचा और कार को जब्त कर लिया। पुलिस ने मृतक बच्चे के शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घायलों को बगहा अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया है। मृतक बच्चे की पहचान मोहन चौधरी के बेटे सोनू कुमार के रूप में हुई है। मृत बालक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

Related Post
Recent Posts
whatsapp