बिहार में सड़क हादसे के मामले में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला औरंगाबाद से निकल कर सामने आ रहा है।जहां सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 139 पर ऐसा कोई भी दिन नहीं होता जिस दिन सड़क दुर्घटना ना हो। फोर लेन नहीं बनने के कारण यहां आए दिन हादसा होते रहता है।ऐसे में ताजा मामला जिले के रिसियप थाना क्षेत्र के दोमुहान के पास का है।
यहां रिसियप थाना क्षेत्र में एक कार्यक्रम में शामिल होकर वापस लौट रहे बाइक सवार पिता पुत्र की हाईवा ने टक्कर मार दी, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान नबीनगर थाना क्षेत्र के सुनील प्रजापति और उनके पुत्र सुशील कुमार के रूप में की गई है।
वहीं घटना के सम्बंध में मृतक के परिजनों ने बताया कि शुक्रवार को सुनील अपने पुत्र सुशील के साथ घर से औरंगाबाद के लिए निकले थे। औरंगाबाद में पुत्र को एक कार्यक्रम में सम्मानित किया गया था। सम्मान लेने के बाद दोनों बाप-बेटे बाइक से वापस लौट रहे थे, तभी रास्ते में हादसा हो गया।