Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

दबंगों ने जमीन पर अबैध कब्जा करते हुए दो महिला की जमकर की पिटाई

ByKumar Aditya

नवम्बर 12, 2023
20231112 185559

दबंगों ने जमीन पर अबैध कब्जा करते हुए दो महिला की जमकर की पिटाई

भागलपुर सुलतानगंज थाना क्षेत्र के मसदी पंचायत के शिवनंदनपुर गाँव वार्ड नौ में जमीन विवाद को लेकर गाँव के दबंगों ने एक मसोमात महिला एंव इनके बेटी को लाठी डंडे से बेरहमी से की पिटाई, ग्रामीणों ने सुलतानगंज थाना पुलिस को सुचना देने पर घायल मसोमात महिला किरण देवी एंव इनके बेटी बिभा कुमारी को ईलाज के लिए रेफरल अस्पताल भेजा गया| डाक्टर ने गंभीर देख दोनों घायल महिला को ईलाज के भागलपुर मायागंज रेफरल कर दिया है| इस घटना घायल मसोमात महिला किरण देवी एंव इनके बेटी बिभा कुमारी ने बताया कि गाँव दबंग कैलाश प्रसाद यादव इनके पुत्र अभीषेक कुमार आलोक, अमरजीत कुमार उर्फ गुड्डू कुमार, अजीत कुमार उर्फ बंटी कुमार, और कैलाश यादव के भाई मनोज यादव, नकुल यादव के द्वारा हमारे 15 धूर जमीन को बाईजबरन घेरा बंदी कर लिया है| मना करने पर सभी लोग लाठी डंडे से मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया है| यह घटना तब हुई जब बच्चे को बातरुम करने हमारे जमीन पर गया था| तभी सभी लोग लाठी डंडे से पिटाई कर गंभीर रूप से घायल कर दिया है| पुलिस पुरे घटना को लेकर घायल के फर्दयान पर कानूनी कार्रवाई कर रही है|

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *