दबंगों ने जमीन पर अबैध कब्जा करते हुए दो महिला की जमकर की पिटाई
भागलपुर सुलतानगंज थाना क्षेत्र के मसदी पंचायत के शिवनंदनपुर गाँव वार्ड नौ में जमीन विवाद को लेकर गाँव के दबंगों ने एक मसोमात महिला एंव इनके बेटी को लाठी डंडे से बेरहमी से की पिटाई, ग्रामीणों ने सुलतानगंज थाना पुलिस को सुचना देने पर घायल मसोमात महिला किरण देवी एंव इनके बेटी बिभा कुमारी को ईलाज के लिए रेफरल अस्पताल भेजा गया| डाक्टर ने गंभीर देख दोनों घायल महिला को ईलाज के भागलपुर मायागंज रेफरल कर दिया है| इस घटना घायल मसोमात महिला किरण देवी एंव इनके बेटी बिभा कुमारी ने बताया कि गाँव दबंग कैलाश प्रसाद यादव इनके पुत्र अभीषेक कुमार आलोक, अमरजीत कुमार उर्फ गुड्डू कुमार, अजीत कुमार उर्फ बंटी कुमार, और कैलाश यादव के भाई मनोज यादव, नकुल यादव के द्वारा हमारे 15 धूर जमीन को बाईजबरन घेरा बंदी कर लिया है| मना करने पर सभी लोग लाठी डंडे से मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया है| यह घटना तब हुई जब बच्चे को बातरुम करने हमारे जमीन पर गया था| तभी सभी लोग लाठी डंडे से पिटाई कर गंभीर रूप से घायल कर दिया है| पुलिस पुरे घटना को लेकर घायल के फर्दयान पर कानूनी कार्रवाई कर रही है|